अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, जानें वजह

Ihsanullah Janat Banned: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी पाए जाने के कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत को पांच साल के लिए सभी क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

INSALILLAG

इंशाउल्लाह जनत (फोटो- X)

Ihsanullah Janat Banned: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 7 अगस्त (बुधवार) को घोषणा की कि भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी पाए जाने के कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत को पांच साल के लिए सभी क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। ये टीम के लिए बड़ा नुकसान हैं क्योंकि इहसानुल्लाह एक उभरते हुए सितारे थे।

एसीबी ने बताया कि जनत ने 2024 में काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के दौरान एसीबी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दोनों के भ्रष्टाचार विरोधी संहिताओं का उल्लंघन किया है। 26 साल की उम्र में जनत ने 2017 में अपने डेब्यू के बाद से अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट, 16 वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं।

भ्रष्टाचार के चलते लगा बैनएसीबी के एक बयान के अनुसार, जनत को आईसीसी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी मैच के किसी भी पहलू को अनुचित तरीके से प्रभावित करने या फिक्स करने के प्रयासों से संबंधित है। एसीबी ने बयान में कहा है कि "जन्नत को ICC भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जिसमें मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को ठीक करने के लिए अनुचित प्रभाव या प्रयास शामिल हैं। इस उल्लंघन के मद्देनजर, उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

तत्काल प्रभाव से लागू हुआ बैनबयान में आगे कहा गया है, "इस बयान के जारी होने के साथ ही इहसानुल्लाह जनत पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और यह अगले पांच वर्षों तक लागू रहेगा।" 26 वर्षीय जनत ने इस साल की शुरुआत में काबुल प्रीमियर लीग में शमशाद ईगल्स के लिए खेला था और चार पारियों में 72 रन बनाए थे। कुल मिलाकर, जनत ने राष्ट्रीय टीम के लिए 3 टेस्ट, 16 वनडे और एक मात्र टी20 मैच खेला है। जनत सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited