अफगानिस्‍तान को T20 World Cup में लगा करारा झटका, प्रमुख बल्‍लेबाज हुआ बाहर

Hazratullah Zazai ruled out of T20 World Cup: अफगानिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान जोरदार झटका लगा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड रखने वाले हजरतुल्‍लाह जजई चोट के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। जजई पेट और किडनी की समस्‍या से जूझ रहे हैं और शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

हजरतुल्‍लाह जजई

हजरतुल्‍लाह जजई

मुख्य बातें
  • अफगानिस्‍तान के ओपनर हजरतुल्‍लाह जजई टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं
  • जजई पेट और किडनी की समस्‍या से जूझ रहे हैं और शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं
  • अफगानिस्‍तान स्‍क्‍वाड में हजरतुल्‍लाह जजई की जगह अनुभवी गुलाबदीन नईब लेंगे

नई दिल्‍ली: अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) को मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में जोरदार झटका लगा है। प्रमुख ओपनर हजरतुल्‍लाह जजई (Hazratullah Zazai) चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। हजरतुल्‍लाह जजई इस समय पेट और किडनी समस्‍या से जूझ रहे हैं और इसी के कारण वो शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पता हो कि हजरतुल्‍लाह जजई के नाम पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर दर्ज है। उन्‍होंने 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाए थे।

अफगानिस्‍तान के 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड में हजरतुल्‍लाह जजई की जगह अनुभवी बल्‍लेबाज गुलाबदीन नईब लेंगे। नईब इस समय ऑस्‍ट्रेलिया में ही हैं और इस टूर्नामेंट के जरिये उनके पास करीब एक साल में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका है। अफगानिस्‍तान को मंगलवार को ब्रिस्‍बेन में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। उन्‍हें वहां जीत की जरूरत है। फिर शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अगर अफगानिस्‍तान जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो ही सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की उम्‍मीद बन सकती है।

मोहम्‍मद नबी के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। हालांकि, वह थोड़ी दुर्भाग्‍यशाली भी रहा क्‍योंकि उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला, जिसमें जजई 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। लियाम लिविंगस्‍टोन ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का शानदार कैच पकड़ा था।

अफगानिस्‍तान का टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाडमोहम्‍मद नबी (कप्‍तान), नजीबुल्‍लाह जदरान, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, अजमातुल्‍लाह ओमारजई, दारविश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, काएस अहमद, राशिद खान, सलीम साफी, गुलाबदीन नईब, उस्‍मान घनी।

स्‍टैंडबाय खिलाड़ी : अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited