Noor Ali Zadran Retirement: अफगानिस्तान के बल्लेबाज नूर अली जादरान ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Noor Ali Zadran Retirement: अफगानिस्तान के बल्लेबाज नूर अली जादरान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लग गया है।

Noor Ali Zadran

नूर अली जादरान (ACB)

तस्वीर साभार : भाषा
अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज नूर अली जादरान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है जिससे उनका एक दशक से भी अधिक समय तक चले करियर का अंत हो गया। इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था तथा इस मैच में 28 गेंद पर 45 रन बनाए थे। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट मैच के रूप में आयरलैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह खेला था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ट्वीट किया,‘‘शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नूर अली जादरान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से दो टेस्ट, 51 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें उन्होंने 1930 रन बनाए। उनके नाम पर 11 अर्धशतक और एक शतक दर्ज है।’’ इस सलामी बल्लेबाज ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला था जो अफगानिस्तान का इस प्रारूप में दूसरा मैच था। जादरान ने इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। तब उन्हें टेस्ट कैप उनके भतीजे और टीम के साथी इब्राहिम जादरान में सौंपी थी।
अफगानिस्तान में एक और जादरान मौजूद
अफगानिस्तान क्रिकेट के मौजूदा टीम में उनके भतीजे इब्राहिम जादरान खेल रहे हैं। जादरान इस टीम के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके ऊपर नूर अली जादरान की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है जो वह बाखूबी कर रहे हैं। वह अफगानिस्तान के लिए वनडे में 5 और टेस्ट मे 1 शतक लगा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited