Afghanistan World Cup 2023 Squad: विश्व कप के लिए अफगानी टीम का हुआ ऐलान, दो साल बाद लौटा ये खिलाड़ी

Afghanistan team for Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने आज विश्व कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में नवीन उल हक की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। टीम की कप्तानी हश्मतुल्लाह शाहिदी करेंगे। यहां देखिए पूरी टीम।

Afghanistan World Cup 2023 Squad

अफगानिस्तान की विश्व कप 2023 टीम घोषित (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व कप 2023
  • अफगानिस्तान ने घोषित की विश्व कप टीम
  • नवीन उल हक की वनडे टीम में हुई वापसी

Afghanistan squad for WC 2023: अफगानिस्तान ने अगले महीने भारत में शुरु हो रहे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज नवीन उल हक की वापसी हुई है। नवीन उल हक ने दो साल के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह बनायी, उन्होंने अंतिम वनडे जनवरी 2021 में खेला था । वह सात वनडे में 14 विकेट झटक चुके हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर चार विकेट चटकाना रहा। मध्यक्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी टीम की अगुआई करेंगे।

हक के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण में फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और अजमतुल्लाह ओमरजई शामिल हैं। स्पिन आक्रमण की अगुआई राशिद खान करेंगे जिसमें मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद उनका साथ निभायेंगे।

बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान और रहमत शाह शामिल हैं जबकि कप्तान शाहिदी और नजीबुल्लाह जदरान मध्यक्रम में होंगे। करीम जनत, मोहम्मद सलीम, शरफुद्दीन अशरफ और सुलीमान सफी को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है।

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited