ऐतिहासिक जीत के बाद चैंपियन गाने पर थिरकी पूरी अफगान टीम, वीडियो देख झूमने लगेंगे आप
Afghanistan Celebration Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी झूमते नजर आ रहे हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-ScreenGrab)
मुख्य बातें
- अफगानिस्तान टीम ने ऐतिहासिक जीत को किया सेलिब्रेट
- चैंपियन-चैंपियन गाने पर थिरकी पूरी टीम
- मोहम्मद नबी ने शेयर किया सेलिब्रेशन वीडियो
Afghanistan Celebration Video: अफगानिस्तान की टीम दिन ब दिन और भी बेहतर होते जा रही ही। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह साबित भी किया। सेंट विसेंट में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की यह किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। सेमीफाइनल में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को हर हाल में यह मुकाबला जीतना जरूरी था और उसने अपने फैंस को निराश नहीं किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रमानुल्लाह गुरबाज के 60 और इब्राहिम जादरान के 51 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जीत के लिए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। गुलबदीन नईब ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए।
खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
अफगानिस्तान ने इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। मैच के बाद अफगानिस्तान की टीम का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राशिद खान और उनके साथियों को उनके कोच ड्वेन ब्रावो के लोकप्रिय गाने 'चैंपियन' पर डांस करते देखा जा सकता है। अफगानिस्तान टीम के इस शानदार जश्न का वीडियो सबसे पहले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने शेयर किया।
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अब अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा हो गई है। सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा। यदि वे मैच जीतने में सफल रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ अपना मैच हार जाता है, तो राशिद खान की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited