ऐतिहासिक जीत के बाद चैंपियन गाने पर थिरकी पूरी अफगान टीम, वीडियो देख झूमने लगेंगे आप

Afghanistan Celebration Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी झूमते नजर आ रहे हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-ScreenGrab)

मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान टीम ने ऐतिहासिक जीत को किया सेलिब्रेट
  • चैंपियन-चैंपियन गाने पर थिरकी पूरी टीम
  • मोहम्मद नबी ने शेयर किया सेलिब्रेशन वीडियो

Afghanistan Celebration Video: अफगानिस्तान की टीम दिन ब दिन और भी बेहतर होते जा रही ही। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह साबित भी किया। सेंट विसेंट में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की यह किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। सेमीफाइनल में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को हर हाल में यह मुकाबला जीतना जरूरी था और उसने अपने फैंस को निराश नहीं किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रमानुल्लाह गुरबाज के 60 और इब्राहिम जादरान के 51 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जीत के लिए 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। गुलबदीन नईब ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए।

खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

End Of Feed