IND vs AGF T20 series: वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाली टीम अगले साल आएगी भारत दौरे पर, फिर दिखाएगी दम
IND vs AGF T20 series: टीम इंडिया नए साल में दक्षिण अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान टीम के खिलाफ टी20 मैच खेलने उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2024 से मोहाली में होगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Afghanistan Cricket Board Twitter)
IND vs AGF T20 series: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर भारत दौरे पर आएगी। नए साल के पहले महीने जनवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2024 को मोहाली में होगी, जो 17 जनवरी तक चलेगी। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
तीन टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
तारीख | वेन्यू |
11 जनवरी 2024 | मोहाली |
14 जनवरी 2024 | इंदौर |
17 जनवरी 2024 | बेंग्लुरू |
भारत की मेजबानी आयोजित हुई वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने लीग के 9 मैचों में कुल 4 में जीत हासिल की और 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर रही। टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को पटखनी दी थी, जबकि बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी थी।
टीम इंडिया का है बिजी शेड्यूल
वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसको लेकर 18 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई टीमें अब तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से जनवरी तक काफी बिजी शेड्यूल रहने वाला है। नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैचों की सीरीज होनी है। इसके बाद दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका से तीन टी20 मैचों की सीरीज, फिर जनवरी 2024 में अफगानिस्तान से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited