अफगानिस्‍तान बनाम आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द, ग्रुप-1 की प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ दिलचस्‍प बदलाव

Afghanistan vs Ireland match washed out: अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच ग्रुप-1 के सुपर-12 राउंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका। इस जीत का फायदा आयरलैंड को मिला, जो ग्रुप-1 की अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। जानिए अफगानिस्‍तान की टीम अपने ग्रुप में कौन से स्‍थान पर है।

अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच मैच रद्द

अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच मैच रद्द

मुख्य बातें
  • अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
  • आयरलैंड की टीम इस मैच के बाद अपने ग्रुप में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है
  • अफगानिस्‍तान का दूसरा मैच बार‍िश की भेंट चढ़ गया
मेलबर्न: अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) और आयरलैंड (Ireland Cricket team) के बीच शुक्रवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हुआ। अफगानिस्‍तान और आयरलैंड दोनों को इस मैच के रद्द होने से एक-एक अंक मिला। आयरलैंड को इसका अच्‍छा फायदा मिला, जो तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। एंडी बालबिर्नी के नेतृत्‍व वाली आयरलैंड के तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं। वहीं मोहम्‍मद नबी के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
इससे पहले अफगानिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अफगानिस्‍तान की टीम इस समय अपने ग्रुप में आखिरी स्‍थान पर है। अफगानिस्‍तान के दो मैच रद्द हुए, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ। इसके कारण अफगानिस्‍तान के 3 मैचों में दो अंक हैं। इसी के साथ अफगानिस्‍तान का मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। अफगानिस्‍तान को अपने अगले दो मैच श्रीलंका और गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलने है। बता दें कि न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय ग्रुप-1 में शीर्ष पर काबिज है।
मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद नबी ने कहा, 'अधिकांश खिलाड़ी इस मैदान पर नहीं खेल पाने से निराश हैं। राशिद और मैं यहां खेल चुके हैं, लेकिन अन्‍य लोग नहीं खेल सके। मगर मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है। इसलिए हमें इसे स्‍वीकार करना होगा। हम आगे आने वाले मैचों पर ध्‍यान लगाएंगे और जीतने की कोशिश करेंगे। इस मैच के लिए हमारी तैयारी अच्‍छी थी। हमने अपनी गलतियां सुधारी थी और आज उस पर ध्‍यान देना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने स्‍कोरबोर्ड पर रन टांगने की योजना बनाई थी ताकि हमारे स्पिनर्स इसका बचाव करते। पहले मैच में हमने अपनी गलती देखी और इससे सीखा। हमने पाकिस्‍तान-जिंबाब्‍वे मैच देखा। सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने का प्रयास कर रही हैं। पिछले पांच सालों में मैंने और राशिद ने यहां बिग बैश लीग खेला। हमने अपने टीम के साथियों को बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया में कैसे खेलना है।'
वहीं आयरलैंड के कप्‍तान एंडी बालबिर्नी ने कहा, 'बहुत निराशाजनक। हमने अच्‍छी क्रिकेट खेली और इस मैच पर ध्‍यान था। मौसम को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं। हमने वेस्‍टइंडीज के श्रीलंका का सामना करने पर संघर्ष किया। हमने जीतने की कोशिश की। इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के बाद आज भी जीतना चाहते थे। अब ब्रिस्‍बे में मुकाबला है। हम चैंपियंस को परेशान करने की कोशिश करेंगे। हमें उम्‍मीद है कि भविष्‍य में हमारे समर्थकों में इजाफा होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited