Aaj Ka Toss Kaun Jeeta AFG vs SA 3rd ODI: अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे आज, जानिए किसने जीता टॉस
Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Hasmatullah Shahidi vs Temba Bavuma: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रविवार (22 सितंबर 2024) को खेला जा रहा है। तीसरा मुकाबला यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पर खेला जा रहा है। पहले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफीकी टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इस मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज सिक्का किसके पक्ष में गिरा।
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, आज का टॉस कौन जीता
मुख्य बातें
- अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे आज
- सीरीज में अफगानिस्तान ने हासिल कर ली है 2-0 की बढ़त
- दक्षिण अफ्रीका तीसरे मुकाबले में उतरेगी अपनी साख
Who Won The Toss Today, AFG vs SA, Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Match Toss Live: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रविवार (22 सितंबर 2024) को खेला जा रहा है। तीसरा मुकाबला यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पर खेला जा रहा है। पहले दो मुकाबलों में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफीकी टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इस मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम हो गई है। आज अफगानिस्तान की टीम की नजर तीसरे वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले दो मैच के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर जीत हासिल करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) संभार रहे हैं जबकि अफगानिस्तान की वनडे टीम की कमान हशमतउल्लाह शाहीदी(Hasmatullah Shahidi) के हाथों में है।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका टॉस टाइम (AFG vs SA 3rd ODI Match Toss Time)
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 05:30 PM बजे होगा।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका वनडे स्टेडियम (AFG vs SA 3rd ODI Match Venue)
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज का टॉस कौन जीता (AFG vs SA 3rd ODI Toss Winner)
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम (South Africa Squad for ODI Series):
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डीज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम(कार्यवाहक कप्तान), वियान मुल्डर, लुंगी नगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिज़ार्ड विलियम्स।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम(Afghanistan Squad for ODI Series):
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज़ हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, बिलाल सामी, नवीद ज़ादरान और फ़रीद अहमद मलिक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited