40 साल बाद कश्मीर में खेलेंगे दिग्गज क्रिकेटर, इस टूर्नामेंट का होगा आयोजन

Legends League Cricket In Kashmir: कश्मीर में तकरीबन 40 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज 20 सितंबर से शुरू हो रहे लीजैंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सत्र में नजर आने वाले हैं जिसका फाइनल श्रीनगर में होगा।

श्रीनगर में होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल (LLC/X)

मुख्य बातें
  • 40 साल बाद कश्मीर में क्रिकेट के दिग्गज खेलेंगे
  • लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल का श्रीनगर में आयोजन
  • शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज 20 सितंबर से शुरू हो रहे लीजैंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सत्र में नजर आयेंगे और करीब 40 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर श्रीनगर में खेलेंगे। लीग 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुरू होगी । इसमें छह टीमें 25 मैच खेलेंगी और शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल 16 अक्टूबर को होगा।
फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया है । इसका फाइनल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर होगा। एलएलसी के सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा ,‘‘ लीजैंड्स लीग क्रिकेट का अगला सत्र शुरू होने वाला है । हमें खुशी है कि इस बार कश्मीर में भी मैच होंगे । कश्मीर के लोगों के लिये स्टेडियम में लाइव क्रिकेट देखने का यह 40 साल बाद मिला मौका होगा।’’
आयोजकों ने कहा कि पिछले सत्र में लीग को भारत में 18 करोड़ लोगों ने देखा । पिछली बार इसमें सुरेश रैना, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रोस टेलर जैसे दिग्गजों ने भाग लिया था। लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी यहां बृहस्पतिवार को होगी।
End Of Feed