जिंबाब्वे से पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, भारत के लिए कह दिया कुछ ऐसा

Shoaib Akhtar on team India: टी20 विश्व कप में पाकिस्ताान की जिंबाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पूरे पाकिस्तान क्रिकेट जगत में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इस हार को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने तो टीम इंडिया पर निशाना साध दिया है।

शोएब अख्तर (YouTube screengrab)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 बहुत खराब जा रहा है और इसका एक नमूना गुरुवार रात देखने को मिल गया जब जिंबाब्वे ने उनको 1 रन से मात दे दी। सबसे पहले भारत के खिलाफ मिली करारी हार और उसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हलचल है। कोई किसी पर आरोप लगा रहा है तो कोई किसी पर। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने तो इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम पर ही भड़ास निकाल दी।

पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच हुए ग्रुप-2 के मैच में गुरुवार को पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा। जिंबाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 131 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन पाकिस्तानी टीम फिर भी मैच को अंत तक ले जाने पर मजबूर हो गई। अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को 3 रन चाहिए थे लेकिन उन्हें 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान की इस हार से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी तेज गेेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भड़ास निकालते हुए भारत को ही निशाने पर ले लिया। उन्होंने भारत के लिए कहा, "मैंने पहले ही बता दिया था कि पाकिस्तान इसी हफ्ते विश्व कप से वापस लौट आएगा। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम अगले हफ्ते सेमीफाइनल में हारकर वापस आ जाएगी। वो कोई तीस मार खां नहीं हैं।"

End Of Feed