IPL 2024: गुजरात द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया भौकाल, शतक जड़ तोड़ दिया सूर्या का रिकॉर्ड

Urvil Patel century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है। धाकड़ खिलाड़ी ने केवल 41 गेंदों पर शतक जड़कर रिकॉर्ड बना लिया है।

Urvil Patel

उर्विल पटेल (फोटो - Gujrat cricket association)

Urvil Patel century: डोमेस्टिक क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग विजय हजारे ट्रॉफी में कई प्लेयर्स अपने धमाकेदार प्रदर्शन से नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को गुजरात की ओर से खेलने वाले उर्विल पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में 41 गेंदों में शतक जड़कर सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली। उर्विल लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उर्विल को हाल ही में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज किया था।

25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने की समय सीमा के दिन रिलीज किए गए आठ खिलाड़ियों में से एक था। उर्विल आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान 20 लाख रुपये में टाइटन्स में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें विकेटकीपर की भूमिका के लिए रिद्धिमान साहा, केएस भरत और मैथ्यू वेड के बीच प्रतिस्पर्धा करने का मौका नहीं मिला।

उर्विल ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा

उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 167.01 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए थे। युवा बल्लेबाज ने केवल 41 गेंदों में लिस्ट ए में अपना पहला शतक जड़कर उस फॉर्म को बरकरार रखा। उर्विल का ये शतक लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था। इससे पहले ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था। उन्होंने 42 गेंदों पर ये कारनामा किया था। वहीं, यूसुफ पठान लिस्ट ए में 40 गेंदों में शतक लगा चुके हैं वे सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं।

आईपीएल 2024 में मिल सकता है मौका

उर्विल के लगातार किए जा रहे धमाकेदार प्रदर्शन का फल उन्हें जल्द ही मिल सकता है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल 2024 खिलाड़ियों की नीलामी में कुछ फ्रेंचाइजी द्वारा उर्विल को शॉर्टलिस्ट किए जाने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited