आतिशी शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार ने बताया-कैसे बढ़ी उनकी रनों की भूख

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव ने राहुल द्रविड़ को इंटरव्यू देते हुए बताया कि कैसे उनके अंदर रनों की भूख बढ़ी है।

सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़( साभार BCCI)

राजकोट: सूर्यकुमार यादव जब भारत के लिए पदार्पण कर रहे थे तब उनकी उम्र 30 साल से ज्यादा थी लेकिन इस तेजतर्रार बल्लेबाज का कहना है कि देर से चयन ने उनके संकल्प को और मजबूत किया और शीर्ष स्तर पर सफलता की उनकी भूख बढ़ा दी। सूर्यकुमार ने सबसे छोटे प्रारूप में एक और अविश्वसनीय पारी खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 91 रन की जीत के साथ श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

सूर्या ने बताया ऐसे बढ़ी रनों की भूखसूर्यकुमार ने भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से कहा, 'इससे मेरी (रनों की) भूख अब और बढ़ गई है।'मेरा मतलब है कि मैंने जितनी घरेलू क्रिकेट खेली है, मैंने हमेशा अपने राज्य मुंबई के लिए खेलने का लुत्फ उठाया है और मैंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। यहां भी बल्लेबाजी का आनंद लिया। हां, पिछले कुछ वर्षों में यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैं खुद से कहता रहा कि तुम इस खेल को क्यों खेलते हो, इसका आनंद लो, इस खेल के प्रति जुनून ने मुझे आगे बढ़ाया इसलिए मैं आगे बढ़ता रहा।'

दोनों के बीच बातचीत का आयोजन बीसीसीआई टीवी ने किया था। द्रविड़ ने हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा,'यह अच्छा है कि यहां मेरे साथ कोई है, जिसने बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा।' इस पर सूर्यकमार ने जवाब दिया,'नहीं, मैंने देखा (आपको बल्लेबाजी करते हुए) है।'

End Of Feed