IND vs AUS : भारतीय दौरे पर मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम को लेकर कही यह बात...
Australia Tour of India 2023: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी थी। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम को लेकर कही यह बात।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew Mcdonald) ने नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लचर बल्लेबाजी पर कहा कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। भारत ने इसके बाद चार विकेट पर 115 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
हमारे तरीकों की आलोचना होगीउन्होंने कहा, ‘दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता, लेकिन एक घंटे के भीतर (तीसरे दिन) जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी।’ एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद जस्टिन लैंगर की जगह कोच पद संभालने वाले मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे।’
तैयारी का मौका मिला पर्याप्त मैकडोनाल्ड ने कहा कि जहां तक उनकी समझ है तो बेंगलुरू में स्पिन की अनुकूल पिचों पर तैयारी शिविर से स्पिन के खिलाफ पर्याप्त तैयारी का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (टीम ने) बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की। इसलिए इसे लेकर कोई बहाना नहीं है।’ कोच ने कहा कि कुछ खिलाड़ी अपनी परखी हुई रणनीति पर नहीं चले, जिसका खामियाजा उन्हें लगातार दूसरी शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा।
अब हमें इससे बेहतर होना हैमैकडोनाल्ड ने कहा, ‘कुछ लोग ऐसे थे जो स्पष्ट रूप से उस रणनीति से दूर चले गए़़, जिसने उन्हें समय के साथ सफल बनाया। हमें इससे बेहतर होना है। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है, हमें इसे अपनाना होगा।’ तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है जो चोटों से उबर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited