World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज

ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले (IND vs AUS) से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत के शुरुआती मैच से पहले शुभमन गिल अस्वस्थ हैं और डेंगू से पीड़ित हैं।

विश्वकप में भारत के पहले मुकाबले से ठीक पहले शुभमन गिल को हुआ डेंगू।

IND vs AUS: बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया है कि आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में भारत के शुरुआती मैच से पहले शुभमन गिल अस्वस्थ हैं और डेंगू से पीड़ित हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद से ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम इंडिया के पहले मुकाबले में गिल खेलेंगे या नहीं? भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में गिल के खेलने पर संदेह बना हुआ है। वो पहले मुकाबले में प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं।
संबंधित खबरें

टीम इंडिया को विश्वकप के पहले मैच में ही लगा झटका

संबंधित खबरें
शुभमन गिल के बीमार होने की जानकारी भारतीय टीम के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। बीते कुछ दिनों से भारत के दमदार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का फॉर्म देखकर ये माना जा रहा था कि विश्वकप में भी उनका बल्ला आग उगलता नजर आएगा। मगर पहले मुकाबले में ऐसा शायद ही देखने को मिले। टीम इंडिया और खास तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये काफी बुरी खबर होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed