IPL 2023 में हो गई इस खिलाड़ी की 'बैकगेट एंट्री', नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था
Rajasthan royals announce sandeep sharma as replacement of prasidh krishna in IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि कौन सा खिलाड़ी चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा, आइए जानते हैं कि कौन हैं उनकी जगह शामिल होने वाले संदीप शर्मा।
संदीप शर्मा (RR)
पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के लिये राजस्थान रॉयल्स टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेने को तैयार हैं। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा सर्जरी कराने के कारण क्रिकेट से दूर हैं। वहीं आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट ले चुके संदीप शर्मा को आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
संबंधित खबरें
संदीप शर्मा को कितने में खरीदा?
राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस सत्र में रॉयल्स के लिये खेलेंगे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है।" इसमें कहा गया, "संदीप को 50 लाख रूपये की बेस कीमत पर खरीदा गया है। वो टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से है जिसने दस सत्र में 100 से अधिक विकेट लिये हैं।"
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का का पूरा कार्यक्रम जानने के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं संदीप शर्मा?
राजस्थान की आईपीएल टीम में शामिल हुए संदीप शर्मा 29 साल के हैं। वो पंजाब के पटियाला से आते हैं। संदीप दाएं हाथ के मध्यम-तेज गति के गेंदबाज हैं। आईपीएल में उनका सफर 2013 में शुरू हुआ था जब वो पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे। उसके बाद वो पंजाब के साथ 2017 तक रहे। फिर 2018 से 2021 के बीच वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे। जबकि 2022 में वो एक बार फिर पंजाब किंग्स से जुड़ गए थे।
फिर 2023 की नीलामी में उनको किसी ने नहीं खरीदा और अब राजस्थान रॉयल्स में उनकी पिछले दरवाजे से एंट्री (बैकगेट एंट्री) हो चुकी है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 161 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 2 मैच 2015 में खेले थे, जहां वो सिर्फ 1 विकेट ले सके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited