IPL 2024 से पहले जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स देगा ये स्पेशल तोहफा, क्रिकेट जगत पर पड़ेगा असर

Jos Buttler, Rajasthan Royals, IPL 2024: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी व महंगी क्रिकेट फ्रेंचाइजी है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अब धीरे-धीरे ये फुटबॉल को भी इस मामले में टक्कर देने की राह पर है। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी अपने स्टार खिलाड़ी जोस बटलर को एक ऐसा लुभावना करार देने की कगार पर है, कि इसका असर पूरे विश्व क्रिकेट पर दिख सकता है।

Rajasthan Royals might offer huge contract to Jos Buttler ahead of IPL 2024

जोस बटलर (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को लुभावना करार देने जा रही है । ब्रिटिश अखबार ‘टेलीग्राफ’ ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

आईपीएल की अधिकांश टीमों की दुनिया भर की टी20 लीगों में किसी न किसी तरह हिस्सेदारी है । ऐसे में खतरा है कि दुनिया के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपने देश के साथ केंद्रीय अनुबंध छोड़का फुटबॉल की तरह फ्रेंचाइजी क्लबों से करार कर सकते हैं।

टेलीग्राफ ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स बटलर के साथ दीर्घकालिन करार करना चाहता है लेकिन अभी यह पेशकश की नहीं है और यह भी तय नहीं है कि वह करार पर सहमत होगा या नहीं।

रिपोर्ट में कहा गया,‘‘इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर को इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स ने चार साल की पेशकश की है । समझा जाता है कि अभी औपचारिक तौर पर यह पेशकश नहीं की गई है । यह देखना होगा कि विश्व कप विजेता कप्तान यह प्रस्ताव स्वीकार करता है या नहीं ।’’

बटलर ने रॉयल्स के साथ 2018 में जुड़ने के बाद 71 मैचों में 18 अर्धशतक और पांच शतक लगाये हैं । वह दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में रॉयल्स की पार्ल रॉयल्स टीम के लिये भी खेलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited