PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी को बाहर करने पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर, टीम मैनेजमेंट से पूछे तीखे सवाल
Ahmed Shehzad unhappy with Dropping Shaheen Afridi: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए दिग्गज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसका कई पूर्व क्रिकेटर्स विरोध कर रहे हैं।
शाहीन अफरीदी (फोटो- PCB)
Ahmed Shehzad unhappy with Dropping Shaheen Afridi: पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर करने पर टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 घोषित की थी। 12 सदस्यीय इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं दी गई थी।
पिछले हफ्ते बांग्लादेश से 10 विकेट से मिली हार पाकिस्तान की लगातार चौथी टेस्ट हार थी। इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के टीम संयोजन, जिसमें उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को उतारा था, की पूर्व खिलाड़ियों ने तीखी आलोचना की थी। उनका मानना था कि दो स्पिनरों के साथ खेलना बेहतर विकल्प था।
क्या सिर्फ शाहीन अफरीदी ही जिम्मेदार हैं?पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने एक वीडियो में कहा कि "आप पहले जिम्बाब्वे से हारे, फिर आयरलैंड से हारे, यूएसए से हारे, भारत से हारे और अब बांग्लादेश से भी हार गए। क्या इन सभी हार के लिए सिर्फ शाहीन अफरीदी ही जिम्मेदार हैं? नहीं, वे अकेले जिम्मेदार नहीं हैं। उन सभी से पूछताछ की जानी चाहिए कि इन हार में कौन शामिल था।"
उन्होंने आगे कहा कि "सभी हार के लिए अकेले शाहीन अफरीदी को जिम्मेदार ठहराना गलत है। उनके प्रदर्शन को देखें, उनके रवैये में एक समस्या है, आपने उन्हें बाहर कर दिया और यह ठीक है। लेकिन दूसरों के बारे में क्या? उनके प्रदर्शन के बारे में क्या?"
कोच ने बताई शाहीन को बाहर करने की वजह
मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा था कि शाहीन 'स्थिति' को समझते हैं और ब्रेक से उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। हाल ही में गिलेस्पी एक बच्चे के पिता बने हैं। गिलेस्पी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हमने उनसे अच्छी बातचीत की और वह पूरी तरह से समझते हैं कि हम इस खेल के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन की तलाश कर रहे हैं और पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए पिता बनने और अन्य चीजों के साथ दिलचस्प रहे हैं। यह ब्रेक उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका देगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited