'अच्छा हुआ टॉस हार गए..' अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद मारक्रम ने बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

Aiden Markram on South Africa win: अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान मारक्रम ने पिच के मिजाज पर जमकर चर्चा की और इसे बल्लेबाजी के लिए मुश्किल बताया। मारक्रम ने ये भी माना कि टॉस हारना उनके लिए अच्छा साबित हुआ।

एडन मारक्रम (फोटो- AP)

Aiden Markram on South Africa win: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को विकेट से धूल चटा दी है। इसी के साथ उन्होंने विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। एडन मारक्रम पहले द.अफ्रीका के कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान मारक्रम ने पिच के मिजाज पर जमकर चर्चा की और इसे बल्लेबाजी के लिए मुश्किल बताया। मारक्रम ने ये भी माना कि टॉस हारना उनके लिए अच्छा साबित हुआ।

वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में आयोजित मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ये निर्णय टीम के लिए बेहद खराब साबित हुआ और टीम केवल 56 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इसके जवाब में उतरी द.अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को केवल हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

अच्छा हुआ टॉस हार गए- एडन मारक्रम

मैच के बाद एडन मारक्रम ने कहा कि - 'अच्छा लग रहा है। सिर्फ़ कप्तान ही आपको यहाँ तक नहीं ले जाता, बल्कि पूरी टीम का प्रयास भी बहुत बड़ा होता है। पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग हैं। अच्छा हुआ टॉस हार गए, हम भी बल्लेबाजी करते। हमने गेंद को बेहतरीन तरीके से खेला, सही क्षेत्र में गेंद डाली और इसे बहुत आसान बनाए रखा। गेंदबाज़ों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से खेलना चुनौतीपूर्ण था, कोई भी बल्लेबाज़ झूठ नहीं बोलेगा और आपको बताएगा कि यह आसान था। हमें थोड़ी किस्मत का साथ मिला और फिर हमने थोड़ी साझेदारी की।

End Of Feed