'हमें सतर्क रहने की जरूरत' सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद द.अफ्रीका के कप्तान ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
Aiden Markram on Reaching T20 World cup semifinal: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से राहत महसूस कर रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य को जल्दी हासिल करने की हड़बड़ी दिखायी जिससे यह मुकाबला काफी करीबी हो गया।
एडन मारक्रम (फोटो- AP)
Aiden Markram on Reaching T20 World cup semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी सुपर 8 मुकाबले में द.अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को विकेट से मात दे दी है। ये उनकी सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत है और इसी के साध एडन मारक्रम की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। टॉप 4 में पहुंचने के बावजूद कप्तान मारक्रम बड़ी जीत ना मिल पाने को लेकर परेशान हैं।
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से राहत महसूस कर रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य को जल्दी हासिल करने की हड़बड़ी दिखायी जिससे यह मुकाबला काफी करीबी हो गया।दक्षिण अफ्रीका ने दो बार की चैंपियन टीम को आठ विकेट पर 135 रन रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते समय जब टीम ने 15 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे तब बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रूका रहा।दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली से जीत के लिए 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। टीम ने सात विकेट गंवाकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
हमें और सतर्क रहने की जरूरत- मारक्रम
मारक्रम ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा - 'सेमीफाइनल में पहुंचने से काफी राहत मिली। हम हालांकि इस जीत के बाद भावनाओं पर काबू रखना चाहते है। हम बल्लेबाजी करते समय और अधिक सतर्कता बरतना पसंद करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बारिश के ब्रेक के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी थी। हम मैच को जल्दी खत्म करना चाहते थे लेकिन साझेदारियां नहीं बना पाये। जल्दबाजी दिखाने से टीम मुश्किल में पड़ गयी थी। हमारे लिए यह (सेमीफाइनल में पहुंचना) बड़ी सफलता है और टीम ड्रेसिंग रूम में माहौल शानदार है।'
मारक्रम ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
मारक्रम ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने की सलाह दी।उन्होंने कहा, ‘‘हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का आकलन किया और उन्हें सामान्य से कम स्कोर पर रखा। हम बारिश के बाद साझेदारी बना सकते थे और फिर उसे आगे बढ़ा सकते थे, हम उससे सीख लेंगे और उम्मीद है कि दोबारा यह गलती नहीं करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को मिला भारत का वीजा
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफान सरोज ने बताई सच्चाई
Ajit Agarkar PC: इस दिन होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने के बाद क्या बोलीं शूटर मनु भाकर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited