SA vs WI: कप्तान बनने के पांच दिन बाद ही इस खिलाड़ी ने खेली ताबड़तोड़ पारी, टीम का स्कोर 300 के पार

SA vs WI 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचूरियन में मंगलवार से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

एडन मार्करम शतक पूरा करने के बाद।

SA vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचूरियन में मंगलवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 82 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए।

संबंधित खबरें

पहले विकेट के लिए 140+ रन की साझेदारी

संबंधित खबरें

टॉप जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने अच्छी शुरुाआत की। डीन एल्गर ने एडन मार्करम के साथ पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। डीन एल्गर ने 118 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। यह उनका टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक है। वहीं, पांच दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बनने वाले एडन मार्करम ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 172 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 115 रन की शानदार पारी खेली। यह उनका छठा टेस्ट शतक है। इसके बाद एडन मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए टोनी डेजोर्जी के साथ 78 रन की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed