रहाणे को फिर मिली टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी, WTC फाइनल में की थी धमाकेदार वापसी

अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे

IND Test Squad for WI tour 2023: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट में 18 महीने बाद वापसी करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धमाल मचाने का अजिंक्य रहाणे को बीसीसीआई ने बड़ा ईनाम दिया है। शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान किया और टीम में रहाणे को एक बार फिर शामिल करते हुए उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी फिर सौंप दी। दौरे के लिए रहाणे को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मचाया धमाल

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में रहाणे ने कई धमाकेदार पारियां खेलीं। ऐसे में धोनी से सलाह लेने के बाद चयनकर्ताओं ने अनुभवी रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में मौका दिया। रहाणे फाइनल मुकाबले में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। उन्होंने मैच की पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में कड़ी चुनौती देने में सफल हुई।

18 महीने बाद हुई थी वापसी, खाली नहीं जाने दिया मौका
रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जनवरी 2022 में केपटाउन टेस्ट में खेलते नजर आए थे। उस सीरीज में विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था और रहाणे का पत्ता उसके बाद साफ हो गया। 18 महीने बाद धमाकेदार वापसी करके रहाणे ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें चुका हुआ मान रहे थे। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रहाणे से बेहतर और अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया के पास नहीं है।

नहीं दिया था सालाना कॉन्ट्रैक्ट

तकरीबन डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे को बोर्ड ने साल 2022-23 के लिए घोषित सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची में जगह नहीं दी थी जो कि उनके लिए एक बड़ा झटका था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट-आईपीएल में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited