WTC Final में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकता है ये बल्लेबाज: रिपोर्ट

WTC Final 2023, Ajinkya Rahane Can Back to squad: आईपीएल में चेन्नई के खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे की जल्द टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहाणे लंदन के ओवर में 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे। (फोटो - Instagram)

WTC Final 2023, Ajinkya Rahane Can Back to squad: टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीमों के गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े रहने वाले अजिंक्य रहाणे की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी होने वाली है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में एक बार फिर वापसी हो सकती है। इस साल 7 जून से लंदन के ओवर में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए के लिए 15 सदस्यीय टीम के लिए रहाणे की वापसी की संभावना है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी की संभावना भी बढ़ गई है।

संबंधित खबरें

आईपीएल में मुंबई के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

संबंधित खबरें

मौजूदा आईपीएल में चेन्नई के लिए पहला मैच खेलने उतरे अजिंक्य रहाणे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ रहाणे ने 19 गेंदों पर 6 चौके और 3 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया था। अजिंक्य रहाणे ने 225.92 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed