बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट को अहमियत देने के मुद्दे पर अजिंक्य रहाणे ने रखी अपनी राय

मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई की घरेलू क्रिकेट को अहमियत देने के निर्णय की सराहना की है।

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे

मुंबई: रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना की। बीसीसीआई ने सीनियर क्रिकेटरों से रणजी ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आग्रह किया है। रहाणे ने मुंबई की विदर्भ के खिलाफ फाइनल में 169 रन से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा,'मैं बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट को महत्व देने का जिक्र करना चाहता हूं। यह बहुत अच्छा कदम है। खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति देना बेहद महत्वपूर्ण है।'

मुंबई को अगले सीजन दोहराना चाहिए ये प्रदर्शन

मुंबई की रणजी ट्रॉफी में जीत के बारे में रहाणे ने कहा कि टीम को अगले सत्र में इस प्रदर्शन को दोहराने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,'एक टीम के रूप में हमने पिछले दो वर्ष में अच्छी क्रिकेट खेली है। हमारे खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं जो मुंबई क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं। प्रदर्शन में लगातार सुधार करना महत्वपूर्ण है। हम आने वाले वर्षों में इस तरह के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं, इसलिए हमारा ध्यान अब इस पर केंद्रित रहेगा।'

बेहद खराब रहा रहाणे की सीजन में प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी का खिताब भले ही मुंबई ने अपने नाम कर लिया लेकिन रहाणे का प्रदर्शन बतौर प्लेयर खास नहीं रहा है। फाइनल में दूसरी पारी में खेली 73 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रही। 10 मैच की 15 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 222 रन 15.85 के औसत से बनाए। इसमें दो अर्धशतक उन्होंने जड़े।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited