अजिंक्य रहाणे ने बताया, क्या होगी टीम इंडिया के चौथे दिन की प्लानिंग

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। इसके अलावा उन्होंने चौथे दिन टीम इंडिया के प्लानिंग की भी बात की है।

ind vs aus day 3 highlights ajinkya rahane reaction

अजिंक्य रहाणे (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • अजिंक्य रहाणे ने दिया इंजरी को लेकर अपडेट
  • रहाणे ने टीम इंडिया की योजना भी बताई
  • कैमरन ग्रीन की तारीफ की

अजिंक्य रहाणे ने खेल के तीसरे दिन शानदार 89 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 71 और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रन की साझेदारी की। बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में भी लगी थी, जिसको लेकर रहाणे ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अपनी इंजरी को लेकर भी अपडेट दिया। इसके अलावा उन्होंने कल के योजना पर भी बात की।

चोट गंभीर नहीं बोले रहाणे

रहाणे ने अपनी चोट को लेकर कहा 'दर्दनाक था लेकिन स्थिति काबू में है। मुझे नहीं लगता कि इससे बल्लेबाजी प्रभावित होगी। मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे खुश हूं। हम 320-330 हासिल करना चाह रहे थे, लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा रहा।

कैमरन ग्रीन के कैच पर दी प्रतिक्रिया

रहाणे 89 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच कैमरन ग्रीन ने पकड़ा जिसकी सब खूब तारीफ कर रहे हैं। कैच को लेकर रहाणे ने कहा 'कैच शानदार था, हम सब जानते हैं कि वह एक बेहतरीन फील्डर हैं। उनकी पहुंच काफी है।

अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा 'ऑस्ट्रेलिया मैच में थोड़ा आगे है। हमारे लिए जरूरी है कि हम सेशन दर सेशन खेलें। कल पहला एक घंटा अहम होगा। हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, फुटमार्क ने उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ मदद की, लेकिन अब भी लगता है कि विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

रहाणे की पारी के दम पर भारत ने बनाए 296 रनरहाणे के 89 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए। रहाणे के 89 रन के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली। ठाकुर की ओवल में यह लगातार तीसरा अर्धशतक था। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 रन की पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited