अजिंक्य रहाणे ने बताया, क्या होगी टीम इंडिया के चौथे दिन की प्लानिंग

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। इसके अलावा उन्होंने चौथे दिन टीम इंडिया के प्लानिंग की भी बात की है।

अजिंक्य रहाणे (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • अजिंक्य रहाणे ने दिया इंजरी को लेकर अपडेट
  • रहाणे ने टीम इंडिया की योजना भी बताई
  • कैमरन ग्रीन की तारीफ की

अजिंक्य रहाणे ने खेल के तीसरे दिन शानदार 89 रन की पारी खेल कर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 71 और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रन की साझेदारी की। बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में भी लगी थी, जिसको लेकर रहाणे ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अपनी इंजरी को लेकर भी अपडेट दिया। इसके अलावा उन्होंने कल के योजना पर भी बात की।

संबंधित खबरें

चोट गंभीर नहीं बोले रहाणे

संबंधित खबरें

रहाणे ने अपनी चोट को लेकर कहा 'दर्दनाक था लेकिन स्थिति काबू में है। मुझे नहीं लगता कि इससे बल्लेबाजी प्रभावित होगी। मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे खुश हूं। हम 320-330 हासिल करना चाह रहे थे, लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed