34 की उम्र में फिर युवा बल्लेबाज बनने की कोशिश में जुटा है ये भारतीय क्रिकेटर
Ajinkya Rahane Interview: दिग्गज व अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। वो एक बार फिर वैसा ही खेलने की कोशिश कर रहे हैं जैसा कि कम उम्र के दौरान किया करते थे। रहाणे ने खुद बयां किया है कि वो क्रिकेट करियर के इस पड़ाव में क्या कुछ नया कर रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे (AP)
अजिंक्य रहाणे वह बल्लेबाज बनने की ‘कोशिश’ कर रहे हैं जो वह अपने युवा दिनों में थे। भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके मुंबई के इस कप्तान ने स्वयं की खोज की यात्रा शुरू की है और रहाणे को लगता है कि यह उनके लिए काम कर रहा है क्योंकि उन्होंने मौजूदा सत्र में पांच रणजी मैच में 76 के औसत से 532 रन बनाए हैं जिसमें 204 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
चिर प्रतिद्वंद्वी दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की पूर्व संध्या पर रहाणे ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं पुराने समय के बारे में सोच रहा था। जब मैं पहली बार रणजी टीम में आया था (2007 में)। मैं कैसे खेलता था, मेरी सोच-विचार की प्रक्रिया क्या थी। मैं फिर योजना बना रहा हूं और मैं वह अजिंक्य बनने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस चीजों को सरल रखना चाहता हूं।’’
संबंधित खबरें
पिछले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम से बाहर रहाणे ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक छोटे बदलाव। आपको एक खिलाड़ी के रूप में लगातार विकास करना होता है और अपनी रणनीतियों पर काम करना और सुधार जारी रखना होता है।’’
रहाणे ने कहा, ‘‘कोई बड़ा बदलाव नहीं लेकिन छोटे बदलाव, कौशल के लिहाज से, अब मुझे मुंबई के लिए सोचना होगा और उनके लिए अच्छा करना होगा। मेरे दिमाग में पूरी तरह से यही है।’’ उन्होंने कहा कि वह स्वार्थी नहीं हो सकते हैं और केवल अपनी बल्लेबाजी के बारे में नहीं सोच सकते।
भारत की ओर से 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेलने वाले इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं लेकिन तैयारी मेरे लिए काफी मायने रखती है। रणजी सत्र से पहले भी तैयारी काफी अच्छी रही है।’’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष स्तर का अनुभव करने के बाद रहाणे टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी पर पृथ्वी साव की खुशी को समझते हैं और साथ ही लगातार दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाने के बावजूद सरफराज खान की अनदेखी को भी।
एक महत्वपूर्ण रणजी मैच से पहले पृथ्वी या सरफराज के लिए उनकी क्या सलाह है, यह पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘‘उन्हें मेरी सलाह सरल होगी। जिन चीजों को नियंत्रित किया जा सकता है उन्हें नियंत्रित करें और उन चीजों पर ध्यान नहीं दें जो आपके हाथ में नहीं हैं। बस कोशिश करें और मौजूदा पल में रहें और बहुत आगे की नहीं सोचें।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited