Ajinkya Rahane Catch: 35 साल के रहाणे ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, देखें वीडियो
Ajinkya Rahane Catch: गुजरात के खिलाफ मैच में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जबरदस्त फील्डिंग का प्रदर्शन किया। खास तौर से डेविड मिलर का कैच जोकि अजिंक्य रहाणे ने लपका उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे कैच (साभार-IPL)
Ajinkya Rahane Catch: चेन्नई सुपर किंग्स की खासियत रही है कि इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी जाती है। इस टीम ने पिछले कुछ सालों में साबित किया है कि एज खाली एक नंबर है और उसका आपके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होता है। चेपॉक में गुजरात के खिलाफ मैच में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब चेन्नई के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हवा में लहराते हुए एक अद्बुत कैच पकड़ा और गुजरात की टीम को सबसे बड़ा झटका दिया। यह कैच किसी और का नहीं बल्कि खतरनाक नजर आ रहे डेविड मिलर का था।
रहाणे ने पकड़ा अद्भुत कैच
207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़ लिए थे और लग रहा था कि गुजरात वापसी करने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने मिलर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया। इस मुश्किल कैच को रहाणे ने लंबी दौड़ लगाते हुए आगे की तरफ गिरकर लपका। मिलर 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे की इस कैच की तारीफ फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और उनका कैच लेता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बल्लेबाजी में फेल रहे थे रहाणे
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे। रहाणे 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगाया। रहाणे को साई किशोर ने साहा के हाथों कैच कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री

IND vs ENG: क्या रोहित-विराट के बिना भारत को हराना होगा आसान? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

ENG vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ धाकड़, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited