Ajinkya Rahane Catch: 35 साल के रहाणे ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, देखें वीडियो

Ajinkya Rahane Catch: गुजरात के खिलाफ मैच में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जबरदस्त फील्डिंग का प्रदर्शन किया। खास तौर से डेविड मिलर का कैच जोकि अजिंक्य रहाणे ने लपका उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे कैच (साभार-IPL)

Ajinkya Rahane Catch: चेन्नई सुपर किंग्स की खासियत रही है कि इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह दी जाती है। इस टीम ने पिछले कुछ सालों में साबित किया है कि एज खाली एक नंबर है और उसका आपके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होता है। चेपॉक में गुजरात के खिलाफ मैच में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब चेन्नई के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हवा में लहराते हुए एक अद्बुत कैच पकड़ा और गुजरात की टीम को सबसे बड़ा झटका दिया। यह कैच किसी और का नहीं बल्कि खतरनाक नजर आ रहे डेविड मिलर का था।

रहाणे ने पकड़ा अद्भुत कैच

207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़ लिए थे और लग रहा था कि गुजरात वापसी करने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने मिलर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया। इस मुश्किल कैच को रहाणे ने लंबी दौड़ लगाते हुए आगे की तरफ गिरकर लपका। मिलर 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे की इस कैच की तारीफ फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और उनका कैच लेता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बल्लेबाजी में फेल रहे थे रहाणे

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे। रहाणे 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगाया। रहाणे को साई किशोर ने साहा के हाथों कैच कराया।

End Of Feed