तुम्हारी बल्लेबाजी पर गर्व है, अजिंक्य रहाणे की पारी पर बीवी ने लुटाया प्यार

WTC Final 2023: अजिंक्य रहाणे की पारी की सराहना टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी के साथ-साथ उनकी पत्नी राधिका ने भी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके अंगूठे में चोट लगी तस्वीरें साझा की है और सराहना की है। रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली थी।

अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी राधिका के साथ (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • अजिकंय रहाणे पर आया बीवी को प्यार
  • सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर की सराहना
  • तीसरे दिन रहाणे ने खेली थी 89 रन की पारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन अगर टीम इंडिया टॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद भी यदि 296 रन तक पहुंच पाई तो इसके सूत्रधार अजिंक्य रहाणे थे। रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को फॉलोओन खेलने से बचा लिया। इस दौरान पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में भी लगी और वह दर्द से कराह उठे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनके इस जज्बे को न केवल टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने सराहा बल्कि उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने भी जमकर प्यार लुटाया।

रहाणे पर लुटाया पत्नी ने प्यार

रहाणे की इस पारी को लेकर उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट की और मुश्किल परिस्थितियों में खेली गई उनकी इस पारी की जमकर सराहना की। उन्होंने चोटिल अंगूठे के साथ रहाणे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'अपनी सूजी हुई उंगली के बावजूद, आपने अपनी मानसिकता में कमी नहीं आने दी और इसलिए स्कैन से इनकार कर दिया। आपने अविश्वसनीय निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया।

End Of Feed