Ajit Agarkar PC: इस दिन होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Ajit Agarkar PC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चीफ सेलेक्टर अगरकर और रोहित साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की जाएगी।
अजीत अगरकर पीसी (साभार-BCCI)
Ajit Agarkar PC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी जाएगी। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर टीमों ने अपनी घोषणा कर दी है और टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शनिनार को मुंबई स्थिति बीसीसीआई के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस लगभग 12.30 बजे से शुरू होगा।
इस दौरान वह चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा में टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा करेंगे। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए भी इसी दिन टीम की घोषणा की जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेले जाएंगे।
बुमराह और कुलदीप पर पेंच
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम की घोषणा में देरी जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के कारण हो रही है। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 5वें मुकाबले की दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बाद में पता चला कि उनके पीठ में सूजन है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतिंत है। दूसरी तरफ इंजरी के बाद कुलदीप यादव वापसी करने वाले हैं। फैंस को उम्मीद है कि बुमराह को इस टीम में जरूर जगह मिलेगी।
क्या किसी खिलाड़ी की होगी सरप्राइज एंट्री
इस स्क्वॉड में क्या किसी सरप्राइज एंट्री की उम्मीद है। विजय हजारे में दमदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर पर सबकी नजर होगी। उन्होंने
विजय हजारे ट्रॉफी में 752 के अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल है। उनकी टीम फाइनल में है जहां उनका सामना कर्नाटक से होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी टीम की संभावित टीम (Champions Trophy Probable Squad ):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited