Ajit Agarkar PC: इस दिन होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Ajit Agarkar PC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को की जाएगी। चीफ सेलेक्टर अगरकर और रोहित साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की जाएगी।

अजीत अगरकर पीसी (साभार-BCCI)

Ajit Agarkar PC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी जाएगी। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर टीमों ने अपनी घोषणा कर दी है और टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शनिनार को मुंबई स्थिति बीसीसीआई के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस लगभग 12.30 बजे से शुरू होगा।

इस दौरान वह चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा में टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा करेंगे। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए भी इसी दिन टीम की घोषणा की जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेले जाएंगे।

बुमराह और कुलदीप पर पेंच

ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम की घोषणा में देरी जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के कारण हो रही है। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 5वें मुकाबले की दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बाद में पता चला कि उनके पीठ में सूजन है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतिंत है। दूसरी तरफ इंजरी के बाद कुलदीप यादव वापसी करने वाले हैं। फैंस को उम्मीद है कि बुमराह को इस टीम में जरूर जगह मिलेगी।

End Of Feed