टी20 वर्ल्ड कप से पहले अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत को दी ये खास सलाह

Women T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर को सलाह दी है कि वह अपने बैटिंग क्रम में बदलाव करे।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar,  (24)

अंजुम चोपड़ा (साभार-Twitter)

Women T20 World Cup: पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि हरमनप्रीत कौर की तरकश में मैच में दबदबा बनाये रखने के लिए कई शॉट्स मौजूद हैं जिससे उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और भारत को टी20 विश्व कप से पहले अपने संयोजन को फिर से तैयार करने के बारे में सोचना चाहिए। बीते दिनों की स्टाइलिश बल्लेबाज इस बात से भी चिंतित हैं कि महत्वपूर्ण मुकाबलों में गेंदबाजी आक्रमण प्रभावी नहीं रहा है।
चोपड़ा ने कहा कि भारत के पास तीसरे नंबर के लिए कई विकल्प हैं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत को खुद को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने से वंचित नहीं रखना चाहिए। चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे हमेशा लगता है कि हरमन को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए। मैंने उनसे भी कहा है। लेकिन निश्चित रूप से हालात के मुताबिक और प्रत्येक खिलाड़ी की सहजता को भी देखते हुए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो खेल को नियंत्रित कर सकती है और बाद में बल्लेबाजी के लिए आने के बजाय पहले उतरे क्योंकि इससे उसे ज्यादा समय मिलेगा। गेंदों की संख्या कम क्यों करें? ’’

क्यों नंबर 3 पर करना चाहिए बल्लेबाजी

हर टीम में नंबर 3 का बल्लेबाज उसकी ताकत होती है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर के लिए अंजुम चोपड़ा की यह सलाह गौर करने योग्य है। भारतीय महिला टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनके पास आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। ऐसे में टीम और टीम मैनेजमेंट के सामने इस तरह की चुनौती और योजना पर काम करने की जरुरत है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited