PAK VS BAN 1st Test Match Day Two Live: रिजवान ने संभाली पारी, पाकिस्तान का स्कोर 400 के करीब

Pakistan vs Bangladesh 1st Test, Day 2 Live Score and PAK vs BAN Updates: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन के अपडेट्स यहां देख सकते हैं।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर

Pakistan vs Bangladesh 1st Test Day 2, Match Live Score and PAK vs BAN Updates: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मैच के दूसरे दिन का खेल फिलहाल जारी है। रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम ने पहले दिन खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी की और 4 विकेट पर 158 रन बना लिए। इसके बाद दूसरे दिन का खेल जारी है। फिलहाल और मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान क्रीज पर हैं। रिजवान ने शतक पूरा कर लिया है और पाकिस्तान को बड़े टोटल की ओर ले जा रहे हैं।

पाकिस्तान की पहली पारी (Pakistan 1st Inning Live Updates)

  • पाकिस्तान टीम के युवा सितारे साउद शकील शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं। वही मोहम्मद रिजवान अकेले खड़े हैं और टीम का स्कोर 400 पार जा रहा है।
  • पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने शतक पूरा कर लिया है। इन दोनों की जोड़ी 200 रनों की हो गई है और टीम का स्कोर 300 तक पहुंच रहा है।
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान और साउद शकील शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
  • दूसरे दिन का खेल शुरू, साउद शकील और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद
  • पाकिस्तान ने की दमदार वापसी बढ़त को और आगे ले जाने की होगी उम्मीद

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड टू हेडपाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान का पलड़ा काफी मजबूत है। पाकिस्तान की टीम को 12 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को पहली जीत का इंतजार है, जो इस सीरीज में खत्म हो सकती है। पाकिस्तान ने पांच मैच होम ग्राउंड पर और 7 मैच अवे ग्राउंड पर जीते हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing-11)

अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11 (Bangladesh Playing-11)

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा।

End Of Feed