नहीं तो भारतीय क्रिकेट की आत्मा मर जाएगी... सरफराज को इग्नोर करने पर बोले आकाश चोपड़ा

पिछले 3 सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला है। उनको इग्नोर किए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अर्शदीप सिंह को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Akash Chopra

आकाश चोपड़ा (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • सरफराज को इग्नोर करने पर नाराज आकाश चोपड़ा
  • आकाश चौपड़ा ने अर्शदीप पर भी दी प्रतिक्रिया
  • ऐसे तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट की आत्मा मर जाएगी

जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा जब से हुई है तब से सरफराज खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। सेलेक्टर के इस फैसले पर सुनील गावस्कर से लेकर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं।

भारतीय क्रिकेट की आत्मा मर जाएगी!

सरफराज को इग्नोर करने पर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है 'क्या सरफराज को ऐसे खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर भी उसे कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला?? मैं सचमुच आशा करता हूं कि ऐसा न हो। मुझे पता नहीं है कि चयन के लिए उसे और क्या करने की जरूरत है, यह उसे बता दिया जाएगा। अन्यथा...फर्स्ट क्लास क्रिकेट (भारतीय क्रिकेट का दिल और आत्मा) खो जाएगी।

पिछले तीन रणजी सीजन से सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें लंबे वक्त से मौका नहीं मिल रहा है। सेलेक्शन के बाद खुद सरफराज खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी के माध्यम से प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन की एक फोटो शेयर की थी, और बैकग्राउंड में 'पाएगा जो लक्ष्य है तेरा गाना' शेयर किया था।

सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप करने पर सवाल

वेस्टइंडीज दौरे पर जो टेस्ट टीम की घोषणा की गई है, उसमें सूर्यकुमार यादव को भी मौका नहीं मिला है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव के ड्रॉप पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'टेस्ट के लिए SKY के रुक-रुक कर चयन का क्या मतलब है...चयनित किया जाता है...छोड़ दिया जाता है। क्या उन्हें सबसे लंबे प्रारूप के लिए माना जाता है या नहीं? और वनडे के लिए अर्शदीप को क्यों नहीं? क्या वह फिट हैं?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited