विराट कोहली द्वारा दिए गए बल्ले से कभी नहीं खेलेंगे आकाश दीप, खुद बताई वजह
Akash Deep on Virat Kohli bat: चेज मास्टर विराट कोहली युवा खिलाड़ियो से खास रिश्ता रखते हैं और उन्हें हमेशा तोहफा देते रहते हैं। इसी कड़ी में आकाश दीप को कोहली ने नया बैट गिफ्ट किया था हालांकि बंगाल के तेज गेंदबाज ने इससे खेलने से इंकार कर दिया है।
आकाश दीप (फोटो- AP/X)
Akash Deep on Virat Kohli bat: भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा है कि वह स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा उन्हें उपहार में दिए गए बल्ले से कभी नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में आकाश को कोहली ने एक बल्ला उपहार में दिया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बंगाल के तेज गेंदबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोहली का शुक्रिया अदा किया था और इसे बेशकीमती करार दिाया था।
उस पल को याद करते हुए आकाश ने खुलासा किया कि उन्होंने कोहली से यह नहीं मांगा था और उन्होंने अपनी इच्छा से उन्हें यह बल्ला उपहार में दिया था। तेज गेंदबाज ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए होंगे और उन्होंने इसे कभी इस्तेमाल न करने और इसे हमेशा के लिए यादगार के रूप में रखने की कसम खाई होगी।
कोहली के बल्ले से इसीलिए नहीं खेलेंगे आकाशदीप
आकाशदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि - “विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा। मैंने इसके लिए नहीं कहा; वह मेरे पास आए और पूछा, 'बल्ला चाहिए क्या तुझे?' विराट भैया से कौन बल्ला नहीं चाहेगा? वह एक लीजेंड हैं। मैं उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हुआ और मुझे वह बल्ला चाहिए था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बल्लेबाजी करते समय किस तरह का बल्ला इस्तेमाल करता हूँ, और मैं बस मुस्कुराया - मेरे पास शब्द नहीं थे। फिर उन्होंने कहा, 'ये ले, रख ले ये बल्ला (ये लो, ये बल्ला लो)।' मैं उस बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा। यह विराट भैया की ओर से एक बड़ा उपहार है, और मैं इसे अपने कमरे की दीवार पर एक स्मारक के रूप में रखूंगा। मैंने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया है।"
आकाश दीप ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। आकाश ने पहली पारी में पांच ओवरों में 2/19 विकेट लिए। उन्होंने ज़ाकिर हसन और मोमिनुल हक को लगातार गेंदों पर आउट करके बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को हिला दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited