अक्षर पटेल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ बार्डर-गावस्कर सीरीज में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल मे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भले ही गेंदबाजी से प्रभावित न किया हो और कुल 3 ही विकेट हासिल कर पाए हों, लेकिन उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जो फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल
बॉर्डर-गास्कर सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर चौथी बार इस खिताब पर कब्जा किया। इस सीरीज में में टीम इंडिया की जीत के हीरो के बारे में बात करें तो अक्षर पटेल का नाम भी भुलाया नहीं जा सकता है। इंदौर टेस्ट छोड़कर उन्होंने नागपुर, दिल्ली और अहमदाबाद टेस्ट में बल्ले से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जहां स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा वहां अक्षर पूरे सीरीज में केवल 3 विकेट ही ले पाए।
जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछो छोड़ दिया। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 2,205 गेंद फेंककर हासिल की जो सबसे तेज है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में कुल 2 विकेट हासिल किए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट लिया, वह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जस्प्रीत बुमराह को पीछो छोड़ दिया।
सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. अक्षर पटेल- 2,205
2. जसप्रीत बुमराह - 2,465
3. करसन घावरी - 2,534
4.रविचंद्रन अश्विन - 2,597
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बल्ले से धमाल
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो अक्षर पटेल गेंदबाजी में भले कोई कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने धमाल मचाया। वह इस सीरीज में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार मैच में कुल 264 रन बनाए, जिसमें 3 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। अक्षर पटेल के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 2.28 की बेहतरीन इकोनॉमी से 50 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट परफॉरमेंस 70 रन देकर 11 विकेट है। उन्होंने 5 बार 5 विकेट लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited