अक्षर पटेल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ बार्डर-गावस्कर सीरीज में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल मे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भले ही गेंदबाजी से प्रभावित न किया हो और कुल 3 ही विकेट हासिल कर पाए हों, लेकिन उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जो फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल

बॉर्डर-गास्कर सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर चौथी बार इस खिताब पर कब्जा किया। इस सीरीज में में टीम इंडिया की जीत के हीरो के बारे में बात करें तो अक्षर पटेल का नाम भी भुलाया नहीं जा सकता है। इंदौर टेस्ट छोड़कर उन्होंने नागपुर, दिल्ली और अहमदाबाद टेस्ट में बल्ले से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जहां स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा वहां अक्षर पूरे सीरीज में केवल 3 विकेट ही ले पाए।

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

संबंधित खबरें

अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछो छोड़ दिया। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 2,205 गेंद फेंककर हासिल की जो सबसे तेज है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में कुल 2 विकेट हासिल किए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट लिया, वह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जस्प्रीत बुमराह को पीछो छोड़ दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed