IND vs AUS: विशाखापट्टनम में मैदान पर उतरते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया एक और रिकॉर्ड

Axar patel play 50th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल विशाखापट्टनम के मैदान पर उतरते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनका पिछले कुछ मैचों में बल्ला और गेंद दोनों जमकर चल रहा है।

अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा। (फोटो- अक्षर पटेल के ट्विटर से)

Axar patel play 50th ODI: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएसआर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 29 साल के गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया है। टीम में शामिल होने ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे भारत के लिए 50वां वनडे मैच खेलने उतरे।

50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं अक्षर

End Of Feed