IND vs AUS: विशाखापट्टनम में मैदान पर उतरते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया एक और रिकॉर्ड
Axar patel play 50th ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल विशाखापट्टनम के मैदान पर उतरते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनका पिछले कुछ मैचों में बल्ला और गेंद दोनों जमकर चल रहा है।
अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा। (फोटो- अक्षर पटेल के ट्विटर से)
Axar patel play 50th ODI: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएसआर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 29 साल के गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया है। टीम में शामिल होने ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे भारत के लिए 50वां वनडे मैच खेलने उतरे।
50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं अक्षर
अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन जारी है। 2014 में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल का अभी तक का सफर काफी अच्छा रहा है। वे 49 वनडे मैचों में 4.44 की इकोनामी से 56 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वे टीम के लिए 105.24 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बना चुके हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा अक्षर 12 टेस्ट में भी 50 विकेट लिए चुके हैं, जबकि 40 टी20 में 37 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, टेस्ट में चार अर्धशतकीय पारी की मदद से 513 रन और एक अर्धशतक के साथ टी20 में 288 रन बनाए हैं। टीम को एक बार फिर अक्षर से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद है। अक्षर भी टीम के भरोसे पर उतरने की कोशिश करेंगे।
तीन शतक जमाए हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया था। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक जमाए थे। उन्होंने नागपुर में 84 रन की पारी खेली थी, जबकि दिल्ली में 74 रन और अपने होम ग्राउंड पर 79 रन की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान वे तीन विकेट भी चटकाए थे। नागपुर में एक विकेट, जबकि अहमदाबाद में दो विकेट लिए थे। वहीं, दिल्ली और इंदौर में सफलता नहीं मिल पाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited