हम उसी तरह से खेलते रहेंगे: एलन बॉर्डर की आलोचना का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उसी तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी जैसे कि वह पिछले 12 से 18 महीनों में खेलती रही है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच पारी के अंतर से गंवाया है।
एलेक्स कैरी (AP)
बॉर्डर ने विशेषकर उस घटना का जिक्र किया जब रविंद्र जडेजा की गेंद को खेलने में नाकाम रहने के बाद स्टीव स्मिथ ने इशारों में ही उनकी प्रशंसा की थी। बॉर्डर ने उनकी इस हरकत को हास्यास्पद करार दिया था। कैरी ने कहा,‘‘ हम एलन बॉर्डर का बहुत सम्मान करते हैं। टीम में प्रत्येक खिलाड़ी का अपना तरीका होता है। हम इन खिलाड़ियों के खिलाफ बहुत कुछ करते हैं।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा,‘‘ आपका इशारा शायद स्टीव स्मिथ की तरफ है लेकिन आप जानते हैं कि वह उनमें से कई के अच्छे मित्र हैं। और स्मिथ इसी तरह से खेलते भी हैं। वह हर तरह की परिस्थितियों में ऐसा करते हैं। ’’ पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद कैरी ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम सकारात्मक है और उसे दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में वापसी का भरोसा है।
उन्होंने कहा,‘‘ यह चार टेस्ट मैचों में से पहला टेस्ट मैच था और हम दिल्ली में वापसी करने और श्रृंखला बराबर करने को लेकर बेहद सकारात्मक हैं। हम उसी तरह से खेलते रहेंगे जैसे कि हम पिछले 12 से 18 महीनों में खेलते रहे हैं।’’
कैरी ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि हमारी टीम वास्तव में मजबूत है और हमारे सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं। दुर्भाग्य से पहले टेस्ट मैच में हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाए लेकिन हम निश्चित तौर पर उस रणनीति पर चलने के लिए तैयार हैं जो हमने इस दौरे के लिए तैयार की थी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited