भारतीय गेंदबाजों को लेकर खास तैयारी कर रही है ऑस्ट्रेलिया टीम, विकेटकीपर ने किया खुलासा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने खास तैयारी की है। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि स्पिन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम रिवर्स स्विंग गेंदबाजी को लेकर भी सावधान है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया खास पिच पर तैयारी कर रही है। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।
पैट कमिंस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। 9 फरवपरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। पिछले तीन सीजन की बात करें तो इस पर भारतीय टीम का कब्जा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहती है। स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, भारतीय गेंदबाजों के रिवर्स स्विंग से भी निपटने के लिए खास तैयारी कर रहा है।
विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने किया खुलासाऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस बात के बारे में खुलासा किया। शुक्रवार को बातचीत के दौरान कैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में रिवर्स स्विंग को खेलने के लिए फटी हुई पिच पर खास तैयारी कर रही है। 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने कहा कि स्पिन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम इसकी भी तैयारी कर रही है। उन्होंने पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए कहा "हम पाकिस्तान दौरे पर जब गए थे तो स्पिन की तैयारी करके गए थे, लेकिन वहां रिवर्स स्विंग का सामना करना पड़ा।
हालांकि, कैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी बल्लेबाज हैं और वह इस चुनौती से अच्छे से निपट सकते हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम इस दौरे पर 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी।
भारत रहा है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हावीभारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह सीरीज बेहद खास है क्योंकि एक तरफ जहां वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह सीरीज जीतनी होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट जीतने के अपने 19 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि 5 महीने से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एनसीए ने उनकी फिटनेस को लेकर हरी झंडी दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited