IND vs AUS: क्या इस दिग्गज के बिना सिडनी टेस्ट में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, एलेक्स कैरी ने दी जानकारी
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजी करते वक्त मिचेल स्टार्क परेशानी में नजर आए थे। उनके फिटनेस को लेकर सिडनी टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया है कि यह दिग्गज बल्लेबाज खेलेगा या नहीं।
मिचेल स्टार्क (साभार-ICC)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को भरोसा है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए फिट रहेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पसलियों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 184 रन से जीता। स्टार्क ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पसलियों और पीठ के दर्द से जूझते हुए खेला और बाद में एहतियात के तौर पर स्कैन भी कराया। मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 131.2 ओवर फेंके हैं।
कैरी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, "वह सबसे मजबूत क्रिकेटरों में से एक हैं। वह दर्द के बावजूद मैदान पर डटे रहते हैं। लेकिन वह मुकाबले के लिए तैयार रहेंगे।" हालांकि, चौथे टेस्ट में स्टार्क ने केवल एक विकेट लिया, लेकिन यह विकेट भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली का था, जो काफी अहम था। कैरी ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, "पहले स्पैल में भले ही उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन यह इस सीरीज में उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी थी। अब उनके पास टीम को टेस्ट जिताने का शानदार मौका है, और वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) टेस्ट के दौरान आमतौर पर बारिश होती है, लेकिन इस साल मौसम थोड़ा बेहतर है। चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश की संभावना है। पिच के बारे में बात करते हुए कैरी ने कहा, "यह विकेट अच्छी टेस्ट मैच पिच लग रही है। शुरुआत में इसमें गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इस पर घास का अच्छा कवरेज है।"
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और इस बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 10 साल बाद जीतने के लिए उन्हें सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। वहीं, भारत को सीरीज बचाने के लिए सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी। कैरी ने आगे कहा, "हम बहुत आगे का नहीं सोच सकते। भारत एक बहुत ही मजबूत टीम है और उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज हैं। हमारी टीम का ध्यान सिर्फ अगले मैच पर है। अगर हम ट्रॉफी जीतते हैं तो यह शानदार होगा।" सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर हुए रोहित शर्मा, रवि शास्त्री ने बताया कब करेंगे संन्यास का ऐलान
मैच लाइव स्कोर, IND vs AUS 5th Test Day 1: स्टार्क ने खत्म की जडेजा की पारी, भारत को लगा सातवां झटका, भारत का स्कोर 62.4 ओवर 134/7 रन
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिर नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला, शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में हुए नाकाम
SA vs PAK 2nd Test Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे है रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने बताई वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited