T20 World Cup: एलेक्स हेल्स ने अपनी आतिशी पारी में तोड़े माइक हसी और क्रिस गेल के रिकॉर्ड
Most sixes in an inning of T20 World Cup Knock outs: एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आतिशी पारी खेलकर टी20 विश्व कप के नॉकआउट दौर में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एलेक्स हेल्स( साभार AP)
एडिलेड: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का सफर टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से हार के साथ खत्म हो गया। भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने नाबाद 170 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और भारत के जबड़े से जीत छीन ली। एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 86 रन बनाए। इस आतिशी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हेल्स ने अपनी पारी में जड़े सात छक्के हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी20 विश्व कप के नॉकआउट राउंड में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिस्टर क्रिकेट कहे जाने वाले माइक हसी, यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात क्रिस गेल और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स के नाम दर्ज था।
हसी, गेल और सैमुअल्स को छोड़ा पीछे हसी ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 गेंद में नाबाद 60 रन की मैच जिताऊ पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए थे। क्रिस गेल ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमाफाइनल में खेली 41 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी पारी में छह छक्के जड़े थे। वहीं मार्लन सैमुअल्स के बल्ले से साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंद में 78 रन की पारी के दौरान 6 छक्के निकले थे। अब एलेक्स हेल्स भारत के खिलाफ 7 छक्के जड़कर इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों से एक कदम आगे निकल गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025: वेन्यू विवाद के बीच आईसीसी ने रद्द किया चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा कार्यक्रम
AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited