Asia Cup 2023: कब और कहां देखें एशिया कप, 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 17 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीम एशियन चैंपियन बनने की लड़ाई लडेगी। श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • 30 अगस्त से एशिया कप 2023 हो रहा है शुरू
  • 2 सितंबर को टीम इंडिया का पहला मुकाबला
  • जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया अब एशिया कप में दम दिखाएगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास खुद की क्षमताओं को जांचने का सबसे सुनहरा मौका है। रोहित की अगुआई में 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वॉड में लंबे वक्त बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एक्शन में दिखेंगे। इसके अलावा तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।

संबंधित खबरें

30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच मुकाबला

संबंधित खबरें

30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। शुरुआत के चार मैच पाकिस्तान में जबकि आखिरी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed