वनडे में फास्टेस्ट फिफ्टी से लॉर्ड्स में शतक तक, अजीत अगरकर के अलग-अलग रंग

बीसीसीआई ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता के तौर पर चुन लिया है। उनका पहला असनाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम चुनना होगा। अजीत अगरकर को अशोक मल्होत्रा की 3 सदस्यीय वाली क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर चुना गया है।

अजीत अगरकर (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • अजीत अगरकर बने नए चीफ सेलेक्टर
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनेंगे टी20 टीम
  • शानदार रहा है बतौर खिलाड़ी अगरकर का करियर

अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता में 3 सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने मुख्य चयनकर्ता का चुनाव कर लिया है। इस समीति ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की सर्वसम्मति से सिफारिश की, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दिया। अगरकर का पहला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम चुनना होगा। अगरकर मुंबई से आते हैं और अपने स्टेट के लिए जाने-माने क्रिकेटरों में से एक गिने जाते हैं। वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे।

संबंधित खबरें

अगरकर का क्रिकेट करियर

अगरकर ने 1996-97 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने 17 साल के करियर में 110 मैच खेलकर 299 विकेट और 3,000 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 58, 288 और 3 विकेट चटकाए। बल्ले से भी हाथ आजमाने वाले अगरकर के नाम टेस्ट में 571, वनडे में 1269 और टी20 में 15 रन हैं।

संबंधित खबरें

अगरकर के यादगार परफॉर्मेंस

संबंधित खबरें
End Of Feed