बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी को मिली किस ग्रेड में जगह
बीसीसीआई ने रविवार को साल 2022-23 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़यों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है वहीं शिखर धवन का डिमोशन हुआ है। ऋषभ पंत अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
बीसीसीआई लोगो
मुंबई: बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के लिए साल 2022-23 के क्रिकेट सीजन के लिए खिलाड़ियों की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। कॉन्ट्रेक्ट अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक के लिए होगा। कॉन्ट्रेक्ट में 26 खिलाड़ियों को चार ग्रेड ए-प्लस, ए,बी और सी में जगह दी गई है।
जडेजा का हुआ प्रमोशन, ए-प्लस ग्रेड में हुए शामिल
सात करोड़ रुपये वाले ए-प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है। रवींद्र जडेजा को पहली बार ए-प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को सालान 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ग्रेड ए में ये छह खिलाड़ी हुए शामिल
5 करोड़ रुपये सालाना वेतन वाले ग्रेड ए में हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह मिली है। अक्षर पटेल का भी प्रमोशन हुआ है। वहीं चोटिल ऋषभ पंत भी ग्रेड ए में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं।
ग्रेड सी में भी छह खिलाड़ियों के हैं नाम
ग्रेड बी में छह खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को जगह मिली है। इन खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ग्रेड सी में हैं सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी, धवन का हुआ डिमोशन
1 करोड़ रुपये सालाना वेतन वाले ग्रेड सी में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस सूची में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को जगह मिली है।
रहाणे और इशांत का कटा पत्ता, सैमसन को पहली बार मिला मौका
पहली बार कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में तीन से ज्यादा खिलाड़ियों को जगह मिली है। रवींद्र जडेजा के अलावा हार्दिक पांड्या को भी प्रमोशन मिला है। वो ग्रेड सी से ग्रेड ए में पहुंच गए हैं। पिछली बार उनका डिमोशन हुआ था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। उन्हें सी कैटेगरी में जगह मिली है। वहीं केएल राहुल का नाम डिमोशन किए गए खिलाड़ियों में शामिल है। केएल राहुल को ए से बी ग्रेड में डिमोट किया गया है। भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे को सालाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। इनके अलावा दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल,ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी को भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited