T20 World Cup 2024 All Squad Full list: आगामी टी20 विश्व कप के लिए 19 टीमों का ऐलान, जानिए किस टीम में किसे मिला मौका

T20 World Cup All Teams Full Sqauad: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान को छोड़कर टूर्नामेंट में भाग ले रही 19 टीमों का ऐलान हो गया है जानिए किस टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मिला है मौका। जानिए सभी टीमों की पूरी जानकारी जो आपके लिए है जरूरी।

T20 World Cup 2024 All Squad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सभी टीमों के सदस्य

T20 World Cup 2024 All Squad Full list: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 10वें टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। अमेरिका टी20 विश्व कप की पहली बार मेजबानी कर रहा है वहीं वेस्टइंडीज दूसरी बार सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप का मेजबान बना है। इस बार विश्व कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं। 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का आगाज 2 जून, 2024 को डालास में मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच भिड़ंत के साथ होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून, 2024 को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पहली बार अमेरिका, कनाडा, युगांडा और नेपाल की टीमें शिरकत करेंगी। विश्व कप के लिए पाकिस्तान को छोड़कर अन्य 19 टीमों के खिलाड़ियों को नाम ऐलान हो चुका है। जानिए किस टीम में किन खिलाड़ियों को मिली है जगह? पाकिस्तान कब करेगा अपनी टीम के नाम का ऐलान?

25 मई तक हो सकता है टीम में बदलाव

टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बनी। आईसीसी के पास अपनी टीम का नाम भेजने की आखिरी तारीख 1 मई है। 1 मई की रात 11:59(GST) तक विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों के लिए प्लेयर्स का नाम भेजना जरुरी है। टीमें 25 मई तक अपने दल में बदलाव कर सकती हैं। इसके बाद बदलाव के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति की सहमति की बदलाव के लिए आवश्यकता होगी।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket team for T20 World Cup 2024)

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व प्लेयर: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम (South Africa Squad for T20 World Cup 2024)

एडेन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जॉनसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व प्लेयर-नांद्रे बर्गर, लुंगी नगिडी।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Squad for T20 World Cup 2024)

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Squad for T20 World Cup 2024)

केन विलियमसन (कप्तान), फिन ऐलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम (England Squad for T20 World Cup 2024)

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर,जॉनी बेयर्स्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टन, आदिल राशीद, फिल साल्ट,रीस टॉप्ली, मार्क वुड।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Squad for T20 World Cup 2024)

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक , फजलहक फारूक़ी, फरीद अहमद मलिक।

रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल की टीम (Nepal Squad for T20 World Cup):रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए ओमान की टीम (Oman Squad for T20 World Cup)आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद।

रिजर्व प्लेयर: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए कनाडा की टीम (Canada T20 World Cup Squad):

साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, दिलॉन हेलिंगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा .

रिजर्व प्लेयर: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Squad for T20 World Cup 2024)रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसफ, ब्रैंडन किंग, गुणाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका की टीम (USA Squad for T20 World Cup):

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वॉन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।

रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Squad for T20 World Cup):

नजमुल होसेन शंतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उप-कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए नीदरलैंड की टीम (Netherlands Squad for T20 World Cup): स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, लोगान वान बीक, मैक्स ओ'डाउड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, ⁠⁠टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी। यात्रा आरक्षित: काइल क्लेन

टी20 विश्व कप 2024 के लिए श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Squad for T20 World Cup): वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, कमिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका।

रिजर्व खिलाड़ी: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियसकंथ, भानुका राजपक्षे, और जेनिथ लियानागे।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम (Papua New Guinea Squad for T20 World Cup): असदुल्ला वाला (कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, सीजे अमिनी, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ, टोनी उरा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए नामीबिया की टीम (Namibia Squad for T20 World Cup): गेरार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वान लिंगन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जॉन फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, मालन क्रूगर , पीडी ब्लिग्नॉट।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड की टीम (Ireland Squad for T20 World Cup):

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडेर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए युगांडा की टीम (Uganda Squad for T20 World Cup): ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास केवुता, दिनेश नाकरानी, फ्रेड एकलेम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेन्डो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियाजी , रौनक पटेल।

रिजर्व: इनोसेंट म्वेबेज़, रोनाल्ड लुटाया।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड की टीम(Scotland Squad for T20 World Cup):

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड क्यूरी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम(Pakistan Squad for T20 World Cup):

अबतक घोषित नहीं। 24-25 मई को हो सकता है टीम के नाम का ऐलान। इस दिन तक टीम में बदलाव की आईसीसी की तकनीकि समिति की स्वीकृति के बगैर हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited