DETAILS: विश्व कप के लिए चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में सभी खास बातें यहां जानिए

All you need to know about 15 players in India World Cup 2023 Squad: विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। यहां जानिए उन सभी 15 खिलाड़ियों के बारे में खास व अहम बातें। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है जिसके लिए टीम घोषित हो गई है।

भारत की विश्व कप 2023 टीम (AP)

मुख्य बातें
  • भारत की विश्व कप 2023 टीम का ऐलान हुआ
  • 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई
  • टीम के सभी खिलाड़ियों में कुछ ना कुछ खास बात

All you need to know about India squad for World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में मेजबान के रूप में उतर रहा भारत 2011 के जादुई प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगा जब उसने करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खिताब जीता था। अजित अगरकर की अगुआई में चयनकर्ताओं ने टीम में किसी हैरान करने वाले नाम को जगह नहीं दी और मुख्य रूप से संतुलित टीम का चयन किया गया। ‘पीटीआई’ भाषा 15 सदस्यीय टीम के बारे में जानकारी दे रही है।

रोहित शर्मा

बारह साल पहले रोहित शर्मा विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूकने के बाद अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर में से एक का सामना कर रहे थे और तीन टूर्नामेंट बाद वह भारत की उम्मीदों की अगुआई कर रहे हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित के नाम पर लगभग 10 हजार रन दर्ज हैं और एकदिवसीय प्रारूप में संभवत: यह उनकी आखिरी वैश्विक प्रतियोगिता है। उनकी फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन अगर उनका बल्ला चलता है तो भारतीय टीम की राह आसान हो जाएगी। रोहित के नाम छह विश्व कप शतक दर्ज हैं और वह आगामी विश्व कप में इस संख्या में इजाफा करने की कोशिश करेंगे। वह हालांकि विश्व कप ट्रॉफी के लिए सभी निजी उपलब्धियों को छोड़ने हो तैयार होंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह उनकी विरासत होगी।

विराट कोहली

विश्व कप 2011 में खिताबी जीत के तुरंत बाद युवा विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए कहा था कि इस महान खिलाड़ी ने किस तरह 21 साल तक टीम की उम्मीदों का बोझ उठाया और यह उनकी जिम्मेदारी है कि खिताब जीतने के बाद वे उन्हें अपने कंधों पर उठाएं। लगभग 35 बरस की उम्र में और एक दशक तक शीर्ष पर रहने के बाद ‘किंग कोहली’ दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे। कप्तान के रूप में वह यह उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहें। उनके नाम पर 46 एकदिवसीय शतक दर्ज हैं तथा चार और शतक के साथ वह अपने आदर्श तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। तीन साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद कोहली ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद करते हैं कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ बड़े मैचों के लिए बचा रखा है- सेमीफाइनल और फाइनल जहां असल में वह बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

End Of Feed