Asia Cup 2023 Match 1, PAK vs NEP Preview: आज पाकिस्तान-नेपाल मैच से होगा एशिया कप का आगाज, जानिए इस मैच की जरूरी बातें

PAK vs NEP (Pakistan vs Nepal) Asia Cup 2023 Match preview: एशिया कप 2023 में आज पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान के घरेलू मैदान मुल्तान में खेला जाएगा। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें और दोनों टीमें कैसी होंगी, यहां पर सब कुछ जानिए।

पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच प्रिव्यू (AP/Twitter)

मुख्य बातें
  • आज शुरू होगा एशिया कप 2023
  • एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत नेपाल से होगी
  • घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगा पाकिस्तान

Asia Cup 2023, 1st Match, PAK vs NEP Preview: पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत आज नेपाल के खिलाफ करेगी जिससे करीब 15 साल के बाद देश में कई टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद सफर काफी मुश्किल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के अलावा 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और सदस्य देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते थे जिससे करीब आठ साल तक देश की टीम शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी। इसलिये एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहमियत रखते हैं जिसे 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी भी दी गयी है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची पाकिस्तान को मुल्तान की गर्मी में नेपाल के खिलाफ आराम से जीत हासिल करनी चाहिए।

End Of Feed