T20 World Cup, AUS vs BAN Preview: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश अपने पहले सुपर-8 मैच के लिए तैयार, यहां जानिए खास जानकारियां

AUS vs BAN Super-8 Match, T20 World Cup 2024: शुक्रवार को दो मैच खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें नॉर्थ साउंड के मैदान पर अपनी ताकत झोंकती नजर आएंगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श भी अब पूरी तरह फिट हैं।

ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश का पहला सुपर-8 मैच
  • भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे होगा मैच

T20 World Cup 2024 Super-8, AUS vs BAN: कागजों पर भले ही यह मुकाबला एकतरफा नजर आता हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर 8 के ग्रुप एक में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना ऑलराउंड खेल दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को इस मुकाबले में उतरने से पहले यह बात अच्छी तरह गांठ बांध लेनी चाहिए कि बांग्लादेश को हल्के से लेना टीम पर भारी पड़ सकता है।

बांग्लादेश ने 2021 में अपनी घरेलू धरती पर टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। यहां की परिस्थितियां भी काफी हद तक उपमहाद्वीप से मिलती हैं और ऐसे में किसी भी तरह की ढ़िलाई ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस तरह की परिस्थितियों में लेग स्पिनर एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल तथा कामचलाऊ स्पिनर ट्रैविस हेड की भूमिका अहम होगी। यहां की पिच धीमी हैं और ऑस्ट्रेलिया बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर को भी अंतिम एकादश में बनाए रख सकता है। वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी साबित हो सकते हैं।

परिस्थितियां कैसी भी हों ऑस्ट्रेलिया का मजबूत पक्ष उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल हैं। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने अभी तक बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेलने वाले कमिंस और हेजलवुड इस मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

End Of Feed