World Cup 2023 Match Today, BAN vs NZ Preview: आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानिए इस मैच की जरूरी बातें

BAN vs NZ World Cup 2023 Match Today: विश्व कप 2023 में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों की टक्कर होगी। ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं। कीवी टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने एक जीता और एक हारा है। जानिए इस मैच से जुड़ी और खास बातें।

World Cup 2023, BAN vs NZ Preview Today

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रिव्यू

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • वनडे विश्व कप 2023 में आज का मैच
  • बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
  • दोनों टीमों के स्पिनर्स पर रहेंगी नजरें

BAN vs NZ Preview, World Cup 2023 Match Today: आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिये चेपॉक की धीमी पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार के मैच में स्पिनरों से सावधान रहना होगा। न्यूजीलैंड (प्लस 1.958), भारत (प्लस 1.5)और पाकिस्तान (प्लस 0.92) के चार चार अंक है लेकिन रनरेट के मामले में कीवी टीम आगे है। इस मैच को जीतने पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जायेगी।

BAN vs NZ LIVE SCORE: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच का ताजा स्कोर यहां देखिए

नियमित कप्तान केन विलियमसन के आने से न्यूजीलैंड का आक्रमण और मजबूत हुआ है । वह इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे और विलियमसन की जगह टॉम लाथम ने कप्तानी की थी। विलियमसन बेहतरीन वनडे बल्लेबाज हैं और स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं । उन्होंने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मेरे लिये यह लंबा समय रहा (चोट के बाद से) । विश्व कप टीम में लौटकर खुश हूं और रोमांचित भी ।’’

तेज गेंदबाज टिम साउदी हालांकि नहीं खेल सकेंगे जो अंगूठे की सर्जरी के बाद फिट नहीं हुए हैं । विलियमसन ने कहा ,‘‘ टिम तेजी से ठीक हो रहा है लेकिन कल का मैच नहीं खेलेगा ।’’ कीवी टीम के सामने हालांकि अब चयन की दुविधा होगी क्योंकि विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर उतरे रचिन रविंद्र ने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया । अब उसे बाहर करना मुश्किल होगा।

BAN vs NZ Pitch Report, Weather: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां जानिए

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों विल यंग, डेवोन कोंवे और डेरिल मिशेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है । वैसे एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर न्यूजीलैंड को रनों की काफी जरूरत होगी क्योंकि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए मैच में पिच से टर्न मिल रही थी । ऐसे में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है।

पिछले मैच में इंग्लैंड से हारने के बावजूद बांग्लादेश की ताकत उसके स्पिनर साबित हो सकते हैं । कप्तान शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और मेहदी हसन मिराज ने दो मैचों में 11 विकेट लिये हैं । उनसे इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के पास भी मिचेल सेंटनेर हैं जो इस विश्व कप में सर्वाधिक सात विकेट ले चुके हैं।

बांग्लादेश को अपने सीनियर बल्लेबाजो शाकिब, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और नजमुल शांतो से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेज गेंदबाजी में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है जिसके पास ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन जैसे गेंदबाज हैं । आईपीएल की वजह से उन्हें यहां के हालात की अच्छी जानकारी भी है। दोनों टीमों का वनडे में 41 बार सामना हुआ है और न्यूजीलैंड ने 30 बार जीत दर्ज की है , बांग्लादेश ने दस मैच जीते और एक बेनतीजा रहा ।

दोनों टीमें

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) , टॉम लाथम, डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी ।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

मैच का समय: मुकाबला आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited