World Cup 2023 Match Today, BAN vs NZ Preview: आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानिए इस मैच की जरूरी बातें

BAN vs NZ World Cup 2023 Match Today: विश्व कप 2023 में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों की टक्कर होगी। ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं। कीवी टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने एक जीता और एक हारा है। जानिए इस मैच से जुड़ी और खास बातें।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • वनडे विश्व कप 2023 में आज का मैच
  • बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
  • दोनों टीमों के स्पिनर्स पर रहेंगी नजरें

BAN vs NZ Preview, World Cup 2023 Match Today: आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिये चेपॉक की धीमी पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार के मैच में स्पिनरों से सावधान रहना होगा। न्यूजीलैंड (प्लस 1.958), भारत (प्लस 1.5)और पाकिस्तान (प्लस 0.92) के चार चार अंक है लेकिन रनरेट के मामले में कीवी टीम आगे है। इस मैच को जीतने पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जायेगी।

नियमित कप्तान केन विलियमसन के आने से न्यूजीलैंड का आक्रमण और मजबूत हुआ है । वह इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे और विलियमसन की जगह टॉम लाथम ने कप्तानी की थी। विलियमसन बेहतरीन वनडे बल्लेबाज हैं और स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं । उन्होंने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मेरे लिये यह लंबा समय रहा (चोट के बाद से) । विश्व कप टीम में लौटकर खुश हूं और रोमांचित भी ।’’

End Of Feed